Audi Q3 2022 भारत में लॉन्च, 7.3 सेकंड में 100 Kmph की देती है स्पीड, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Carwale
ऑडी की सस्ती एसयूवी Audi Q3 भारत में प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वैरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई। यह एसयूवी 7.3 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड देती है। प्रीमियम प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरुम कीमत 44.89 लाख रुपये और टेक्नोलॉजी वैरिएंट की एक्स-शोरुम कीमत 50.39 लाख रुपये है। नई Audi Q3 अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। नई Q3 फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है।