Bajaj Dominar 250 का डुअल टोन एडिशन हुआ लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Bajaj ने Dominar 250 का डुअल टोन एडिशन लॉन्च कर दिया है। रेसिंग रेड के साथ मैट सिल्वर, साइट्रस रश के साथ मैट सिल्वर, और स्पार्कलिंग ब्लैक के साथ मैट सिल्वर कलर कांम्बिनेशन में ये बाइक मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,176 है। इसमें एलईडी हेडलैंप, रिवर्स एलसीडी स्क्रीन, स्टैंडर्ड मोनोटोन-रंग वाले मॉडल जैसा इंजन, यूएसडी फोर्क्स आदि कुछ मिलता है। वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस पर आधारित है।