BGauss ने पेश की B8-A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगस्त में शुरू होगी बिक्री
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
RR ग्लोबल के BGauss कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री करने की घोषणा के बाद, कंपनी ने अब B8 और A2 को शोकेस किया है। इनका उत्पादन पुणे के चाकन स्थित प्लांट में किया जाएगा और अगस्त की शुरुआत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतों की घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकारी के मुताबिक इनकी कीमत 50,000 से 1.4 लाख रुपए के बीच होगी।