BMW का 740Li M स्पोर्ट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.42 करोड़ रुपये
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
BMW इंडिया ने अपनी नई फ्लैगशिप सेडान कार इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दी है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से इसकी केवल सीमित यूनिट्स ही बेची जा रही हैं और साथ ही BMW एक्सीलेंस क्लब की सदस्यता भी दी जा रही है। मिड-स्पेक 7 सीरीज पर आधारित इस कार में विजुअल डिस्टिंक्शन के लिए एक्सक्लूसिव BMW इंडिविजुअल टच मिलते हैं। हाइलाइट्स के लिए प्रीमियम फोर-व्हीलर में एक आकर्षक डिजाइन और एक शानदार केबिन भी है।