BMW के बॉस की Tesla पर चुटकी, बोले हमारी ‘क्वालिटी’ से उसका कोई मैच नहीं!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: flipboard
BMW के सीईओ ओलिवर जिप्से ने उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों और टेस्ला की गाड़ियों के बीच अंतर की बात की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ओलिवर ने कहा है कि टेस्ला और हमारे बीच क्वालिटी और भरोसे के स्टैंडर्ड के बीच में फर्क है। ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमारा लक्ष्य अलग है। उन्होंने कहा है कि वो अपनी कार की कीमतों में कटौती कर-कर के ग्रोथ कर रहे हैं।
