बीएमडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक कार BMW i4 भारत में की लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: overdrive
जर्मन कार निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक कार BMW i4 भारत में एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये में लॉन्च की। ये 4 डोर वाली कूपे कार है। नए eDrive40 वर्जन में 83.9 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसका इंजन अधिकतम 335 बीएचपी का है और 430 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, M50 xDrive वैरिएंट का मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और पोर्शे टेयकेन के एंट्री-लेवल वैरिएंट से है।