BMW ने लॉन्च की 31.5 लाख रुपये की धांसू बाइक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Auto Car India
लग्जरी व्हीकल बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इंडियन मार्केट में R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी की R18 मॉडल रेंज में यह तीसरी और भारतीय लाइन-अप में सबसे महंगी बाइक है। इस रेंज में R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल के अलावा R18 फर्स्ट एडिशन और R18 क्लासिक और R18 लिमिटेड एडिशन शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइज 31.50 लाख रुपए रखी गई है। बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ आती है।
