BMW ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया मिनी कन्वर्टिबल का स्पेशल एडिशन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
BMW ने भारत में मिनी कन्वर्टिबल का एक स्पेशल साइडवॉक एडिशन पेश कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.9 लाख रुपए रखी गई है। बता दें भारत मे इस कार की महज 15 इकाइयां ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी के दावे के मुताबिक यह कार 7.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पकड़ सकती है। इसमें फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग, BA, DCC, क्रैश सेनर आदि शामिल हैं।