x

BMW ने किया इंसान को हवा में उड़ाने में सक्षम विंगसूट का निर्माण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कार निर्माता कंपनी BMW ने इंसान को हवा में उड़ाने वाला विंगसूट बनाया। इसकी रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस विंगसूट को 9,800 फीट ऊंचाई से कूदकर टेस्ट किया गया। विंगसूट का टेस्ट ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों पर हुआ। विंगसूट के जरिए सैल्जमैन पीटर ने उड़ान भरी। इलेक्ट्रिक विंगसूट में फ्लाई के लिए दो कार्बन प्रोपेलर का इस्तेमाल हुआ। कंपनी पिछले 3 साल से सूट पर काम कर रही है।