x

2 भीषण क्रैश के बाद 737 मैक्स विमान के उत्पादन में Boeing करने जा रहा है कटौती

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इथोपिया और इंडोनेशिया में 737 मैक्स एयरलाइन की 2 भीषण विमान दुर्घटनाओं के बाद से बोइंग पर सवाल उठ रहे थे. वहीं शुक्रवार को बोइंग ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कंपनी मध्य अप्रैल से 737 मैक्स विमान के उत्पादन में लगभग 20 फीसदी की कटौती करेगी. फिलहाल कंपनी प्रति माह 52 विमानों का उत्पादन कर रही है, जो अब घटकर 42 हो जाएगी. फिलहाल इन विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है.