ब्रिटेन के पहले रोबोट डिलीवरी व्हीकल ने लंदन में पूरी की पहली यात्रा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ब्रिटेन के पहले रोबोट डिलीवरी व्हीकल ने लंदन की सड़कों पर अपनी पहली यात्रा पूरी की। ये ऐसा पहला स्वायत्त इलेक्ट्रिक डिलीवरी व्हीकल है। इसे कार-गो कहा गया। इसे रोबोटिक्स अकादमी ने बनाया है। contact-free deliveries of good को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। बता दें ये शू बॉक्स के आकार के पार्सल ले जा सकता है। इससे आप फिलहाल बड़े पार्सल नहीं भेज सकते हैं।
