ब्रिटिश ब्रांड एस्टन मार्टिन ने पेश की नई कार, बेचेगी सिर्फ 249 यूनिट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
लग्जरी ब्रिटिश ब्रांड एस्टन मार्टिन ने नई V12 वैंटेज रोडस्टर को पेश किया है। यह मूल रूप से एक वैंटेज रोडस्टर है, लेकिन इस बार, निर्माता इसे V12 पावरट्रेन के साथ पेश कर रहा है। रोडस्टर बॉडी स्टाइल का मतलब है कि रूफलेस डिजाइन के कारण इसमें सवार लोग V12 इंजन की आवाज को और भी ज्यादा सुन सकेंगे। कंपनी V12 Vantage Roadster की कुल 249 यूनिट्स ही तैयार करेगी।
