बीएस6 Maruti Suzuki की इग्निस और Suzuki की बर्गमैन स्ट्रीट लॉन्च
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर हैचबैक इग्निस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। यह पहले जैसे 7 वैरिएंट में अवेलेबल है। बीएस6 इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपए से 7.13 लाख रुपए तक है। वहीं Suzuki मोटरसाइकिल ने सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। पहले से 7,000 रुपए तक महंगी होने की वजह से बीएस6 इंजन से लैस बर्गमैन की कीमत 77,900 रुपए है।