बीएसए स्क्रैंबलर कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल लाइव शो में पेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: auto car india
बीएसए मोटरसाइकिल नई 650 सीसी स्क्रैम्बलर पर काम कर रही है। बर्मिंघम में मोटरसाइकिल लाइव शो में नई बीएसए स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट बाइक पेश हुई। हालांकि, स्पष्ट नहीं है कि इस बाइक का प्रॉडक्शन मॉडल तैयार होगा या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक 2023 में लॉन्च हो सकती है। कॉन्सेप्ट का स्टाइल रफ एंड टफ है। यह वायर-स्पोक व्हील्स, उठे हुए फ्रंट फेंडर, सिंगल-सीट और हेडलाइट ग्रिल से लैस है।