ऑड-ईवन स्कीम को लेकर ओला-उबर ने की विशेष घोषणा, इस बार नहीं वसूलेंगी 'सर्ज प्राइसिंग'
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
4 नवंबर से दिल्ली में शुरू हो रही ऑड-ईवन योजना के दौरान ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों ने विशेष घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि ऑड-ईवन के दौरान सर्ज प्राइसिंग (मांग बढ़ने के साथ किराये में बढ़ोतरी) को लागू नहीं करेंगी. शनिवार को ओला कंपनी ने कहा कि वह प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार का सहयोग करेगी. सम-विषम योजना को लागू करने से साझा गतिशीलता की सुविधा को परखने का भी अवसर मिलेगा.
