भारत में शुरू हुआ सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का प्रोडक्शन, मार्च में हो सकती है लॉन्च
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
सिट्रॉन जल्द ही भारत में अपनी पहली SUV C5 एयरक्रॉस लॉन्च करने की तैयारी में है। ताजा खबरों के अनुसार इसका प्रोडक्शन भारत में स्थित कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में शुरू हो गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि विभिन्न इलाकों और मौसम में इसे 2.5 लाख किलोमीटर से अधिक चलाकर इसका परीक्षण किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे इस साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।