x

डीआरडीओ और सीआरपीएफ ने बनाई 'रक्षिता' बाइक एंबुलेंस, नक्सली इलाकों में करेगी मदद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

डीआरडीओ, सीआरपीएफ और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंस ने मिलकर एक बाइक एंबुलेंस बनाई। 'रक्षिता' नामक ये बाइक मंगलवार को दिल्ली में लॉन्च होगी। बाइक एंबुलेंस इसलिए बनी ताकि मेडिकल इमरजेंसी और विवादित क्षेत्रों में घायल होने की स्थिति में सुरक्षाबलों के कर्मचारियों को तत्काल निकासी में मदद मिल सके। किसी एनकाउंटर के दौरान घायल होने की स्थिति में ये एंबुलेंस बाइक सीआरपीएफ के जवानों की मदद करेगी।Crpf And Drdo Has Developed A Bike Ambulance Which Is Going To Launch Tomorrow