Detel Electric Mobility ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता Easy इलेक्ट्रिक मोपेड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Detel Electric Mobility ने देश के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड Easy को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत महज 19,999 रुपए है। यह मोपेड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। इसमें 48 वोल्ट 12 एम्पीयर की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है, 'बैटरी के फुल चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर का सफर तय करेगा।'