दमदार लुक के कारण कारों की भीड़ में अलग नजर आती थी शेवरले क्रूज
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जनरल मोटर्स (GM) की आइकॉनिक कार शेवरले क्रूज को भारत में शानदार सफलता मिली थी। इसमें सभी सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम इंटीरियर और बेहतरीन क्वालिटी थी। दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने के बाद 2009 में इसे देश में लॉन्च किया गया। आक्रामक फ्रंट ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स क्लस्टर के साथ मिले दमदार डिजाइन के कारण क्रूज कारों की भीड़ में अलग नजर आती थी, जिसे दरवाजों पर फेंडर्स और कैरेक्टर लाइन्स से मस्कुलर लुक दिया गया था।