डुकाती ने भारत में लॉन्च की बीएस-6 स्क्रैम्बलर, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
शुक्रवार को इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाती ने भारत में स्क्रैंबलर रेंज के तीन मॉडल्स बीएस6 को लॉन्च किए हैं। कंपनी ने BS6 डुकाती स्क्रैंबलर आइकॉन डार्क की कीमत 7.99 लाख रुपये, BS6 डुकाती स्क्रैंबलर आइकॉन की कीमत 8.49 लाख रुपये और BS6 डुकाती स्क्रैंबलर 1100 डार्क प्रो की कीमत 10.99 लाख रुपये रखी है। तीनों ही मॉडल्स की बुकिंग पहले से चल रही है, और इनकी डिलिवरी 28 जनवरी से शुरू होगी।
