जल्द मिलेगा तेल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा, एक बार चार्ज से 800 किमी तक चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण और पेट्रोल के दामों को देखते हुए अमेरिका के इलिनोइस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने ऐसी चीज को इजाद किया है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को एक बार चार्ज करने के बाद वह 800 किमी तक की दूरी तय क सकेंगे.शोधकर्ताओं ने कहा कि लिथियम-आयन बैटरी के मुकाबले लिथियम-एअर बैटरी के पास 10 गुना ज्यादा पावर स्टोर करने की क्षमता है और यह बैटरी ज्यादा चार्जिंग उपलब्ध करा सकती है.वहीं अगर कैटलिस्टों को मिलाकर बैटरी बनाई जाए तो हल्की बनी रहेगी.
