Ford Bronco एसयूवी की डेब्यू के 15 दिनों में ही 1.5 लाख से अधिक बुकिंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Ford Bronco एसयूवी डेब्यू के 15 दिनों में 1.5 लाख से अधिक बुकिंग हासिल करने में सफल रही। Ford Bronco साल की चौथी तिमाही में लॉन्च होगी। ये Land Rover Defender और Jeep Wrangler जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। Ford के मुताबिक, Bronco को जैसी प्रतिक्रिया मिली है। वो कंपनी की उम्मीदों से ज्यादा है। इसीलिए कंपनी अब उसी के अनुसार उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।