7.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर एडिशन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Ford ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए फ्रीस्टाइल सीरीज में नया टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट फ्रीस्टाइल फ्लेयर जोड़ा है। नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,69,000 रुपए है। जबकि डीजल वैरिएंट 8,79,000 रुपए का है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर व्हाइट गोल्ड, डायमंड व्हाइट एवं स्मोक ग्रे में उपलब्ध है। नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर में एक्सटीरियर व इंटीरियर में स्पोर्टी रेड एवं ब्लैक थीम दिया गया है, जो फोर्ड को नया लुक देती है।