अब Ford GT के नए एडिशन में मिलेंगे कस्टमाइजेबल कलर ऑप्शन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford अब 2021 Ford GT को कस्टमाइजेबल कलर ऑप्शन और नए ग्राफिक्स पैकेज के साथ पेश करने वाली है। Ford ने ट्विटर पर ये जानकारी दी। नई Ford GT तीन नए कलर्स ऑप्शन ब्लू, लिक्विड रेड और व्हाइट में आ रही है। Ford ने बीते साल GT MKII को गुडवुड फेस्टिवल में पेश किया था। Ford GT MKII का एयरोडायनामिक और इंजन इंप्रूवमेंट पर फोकस है।