लेक्सस एलएम से एमजी साइबरस्टर तक, शंघाई ऑटो शो में देखी गई ये कारें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zigwheels
शंघाई ऑटो शो 2023 में एमजी मोटर्स ने अपनी साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार का प्रदर्शन किया, जो एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर की रेंज और 530 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करेगी। लेक्सस एलएम मिनिवैन ने रेफ्रिजरेटर, रिट्रेक्टेबल टेबल और एम्बिएंट लाइटिंग से लैस कार पेश की। पोलस्टार फॉर और स्मार्ट थ्री कारें भी लॉन्च हुईं। बता दें, इनमें 13-स्पीकर साउंड सिस्टम और 268 हॉर्सपावर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की विशेषता थी।
