Geely का दावा- कोरोनावायरस से बचाने में सक्षम है ये नई एसयूवी कार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
हांगकांग की ऑटोमोटिव कंपनी 'Geely' ने अपनी न्यू एसयूवी के जरिए कोरोनावायरस से बचने का दावा किया। कंपनी के अनुसार इसमें दिए गए एयर फिल्टरेशन सिस्टम कार के अंदर वायरस-बैक्टीरिया के सूक्ष्मजीवों को प्रवेश करने से रोकते हैं। हालांकि, अब तक ऐसा साबित नहीं हुआ है। Geely ने आइकन एसयूवी को पहली बार 2018 के बीजिंग ऑटो शो में पेश किया था। इसको अबतक 30 हजार प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।