OLA, UBER को टक्कर देने की तैयारी में सरकार का ONDC नेटवर्क
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Inc42
डिजिटल कॉमर्स के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क ने ऑटो बुकिंग ऐप नम्मा यात्री के जरिए अब ऑटोमोबाइल कैटेगरी में प्रवेश की घोषणा की। नम्मा ऐप के 45,000 से अधिक ड्राइवर और लगभग 4.5 लाख ग्राहक हैं। अगले 6 महीनों में ONDC कई मेट्रो और टियर-2 शहरों में प्रवेश करने की योजना बना रही है। यह जानकारी ONDC के उपाध्यक्ष नितिन नायर ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान दी।