14 साल पहले बंद हो चुके बजाज चेतक का नया वर्जन मार्केट में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
Deeksha Mishra
News Editor
फेस्टिवल सीजन के दौरान बजाज ऑटो ने 14 साल पहले बंद हो चुके बजाज चेतक के नए वर्जन को मार्केट में उतारा है. दरअसल कंपनी ने Chetak Chic नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. वहीं नए चेतक की खासियत यह है कि इसमें दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं. इको मोड में यह स्कूटर 95 किमी तक की दूरी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की दूरी तय करेगा.
