हार्ले-डेविडसन ने लॉन्च की लाइववायर वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 16.41 लाख रुपये है कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Harley Davidson
हार्ले-डेविडसन ने लाइववायर वन नामक मोटरसाइकिल लॉन्च की। मई 2021 में कंपनी ने ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड लाइववायर लॉन्च किया था। लाइववायर ब्रांड के साथ ये पहली बाइक है। ये 235 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। 112 kmph. की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें 15.5 kWh. का बैटरी पैक मिलेगा। 30 मिनट में बैटरी 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। अमेरिकी बाजार में कीमत 16.41 लाख रुपये रखी गई है।