हार्ले-डेविडसन की इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar लॉन्च होने के बाद कुछ ही मिनटों के भीतर सोल्ड आउट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: game news24
अमेरिकी टू व्हीलर हार्ले-डेविडसन की इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar लॉन्च होने के बाद कुछ ही मिनटों के भीतर सोल्ड आउट हुई। कंपनी LiveWire ने हाल ही में अपनी नई हाइपरनेक्ड इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar Launch Edition को पेश किया था। इसे बनाने में एक सिंपल ARROW आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। एरो आर्किटेक्चर एक मोनोकॉक फ्रेम है। इसकी कीमत 17,699 डॉलर यानी लगभग 13.67 लाख रुपये है।
