Hero Lectro की नई इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज लॉन्च, 25 किलोमीटर प्रति घंटा है टॉप स्पीड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
विश्व इलेक्ट्रिक व्हीकल दिवस के मौके पर हीरो साइकिल्स के ई-साइकिल ब्रांड Hero Lectro ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिलों की नई रेंज पेश की। नई रेंज Commuter, Fitness और Leisure श्रेणियों में आती हैं। बता दें साइकिल में ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी। इलेक्ट्रिक साइकिल में एक लिथियम-आयन बैटरी और स्मार्ट ईडीयू के साथ आती है। Hero Lectro की इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
