हीरो मोटोकॉर्प ने नए सीईओ बनेंगे निरंजन गुप्ता, इस दिन संभालेंगे पदभार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को कंपनी के सीईओ के पद पर प्रमोट किया। वो 1 मई से मौजूदा सीईओ पवन मुंजाल की जगह लेंगे। निरंजन इस समय कंपनी में मुख्य वित्त अधिकारी, प्रमुख-रणनीति और एमएंडए के रूप में कार्यरत हैं। कंपनी नए सीएफओ के नाम की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी ने बताया कि मुंजाल कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड के होल-टाइम डायरेक्टर बने रहेंगे।
