Hero MotoCorp ने यूपी पुलिस को दान दिए 100 स्कूटर्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Hero MotoCorp ने अपने CSR के प्रोजेक्ट सखी के तहत यूपी पुलिस को 100 स्कूटर्स पेश किए हैं। जिसमें Hero Destini 125 और Hero Maestro Edge 125 शामिल है। सीएम योगी ने गोरखपुर से इस रैली को झंडी दी। इन स्कूटर्स में GPS सिस्टम, सायरन, फ्लेश लाइट, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, पेपर स्प्रे और अन्य जरूरी चीजें दी गई हैं। इन स्कूटर्स का इस्तेमाल महिला पुलिस 'शेरनी दस्ता' द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।