1 अप्रैल से बदल जाएगा आपकी कार का नंबर प्लेट, चोरी करना होगी मुश्किल
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Wikimedia Commons
जल्द ही आपकी कारों को चोरी से बचाने के लिए हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लगाए जाएंगे.राज्यसभा में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 1 अप्रैल 2019 से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को HSRP देना अनिवार्य होगा, इसमें तीसरा रजिस्ट्रेशन मार्क भी शामिल होगा.वहीं HSRP को 15 साल की गारंटी के साथ बनाया जाएगा.अगर नंबर प्लेट खराब या टूटती है तो इसे डीलर ठीक करेगा.इसके अलावा पुराने वाहनों में कंपनी की तरफ से दिए गए HSRP को कंपनी के डीलर्स भी लगा सकते हैं.
