होंडा ने भारत में लॉन्च की 2020 Honda CRF 1100L Africa Twin, जानिए इस बाइक की खासियत
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हालिया होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने 2020 Honda CRF1100L Africa Twin को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक की कीमत 15 लाख 35 हजार रखी गई है। इस बाइक में 1084 सीसी का इंजन है। साथ ही इसमें होंडा स्टेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ अपडेटेड इलैक्ट्रॉनिक्स मिलेगा। इस एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक में 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बता दें कि अफ्रीका ट्विन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
