दमदार खूबियों के साथ होंडा ने लॉन्च किया यूनिकॉर्न 2023
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
होंडा ने आज यूनिकॉर्न 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकाॅर्न में 160 सीसी PGM-FI इंजन दिया गया है। 2023 यूनिकाॅर्न एबीएस (एंटी-ब्रेक सिस्टम) के साथ पेश की गई है। नई यूनिकाॅर्न में फ्रंट और रियर ट्यूबलैस टायर्स हैं। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शाॅक सस्पेंशन है। नई 2023 यूनिकाॅर्न 1,09,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।