लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से बिकी यह कार, लगातार 6 महीने से है नंबर वन
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: navbharat
जहां एक तरफ कोरोना की वजह से बिजनेस में लोगों को झटका लग रहा है वहीं दूसरी ओर Hyundai की बेहद पॉप्युलर कार क्रेटा का जलवा जारी है। 16 मार्च को लॉन्च हुई कार की दीवानगी ऐसी है कि मार्च से लेकर अब तक अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। वहीं केवल सितंबर में ही क्रेटा की 12,325 यूनिट्स बिकी हैं और 1.15 लाख से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है।
