बढ़ते वेटिंग पीरियड के चलते Hyundai ने बंद किया Creta Diesel E मॉडल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Hyundai ने Creta Diesel E मॉडल बंद किया। 2020 में ये मॉडल भारत में लॉन्च किया गया था। अब हुंडई ने इस एसयूवी के डीजल E वेरिएंट को वेबसाइट से हटाया। वेबसाइट पर अब सिर्फ पेट्रोल E वेरिएंट ही अवेलेबल है जिसे ग्राहक 9,99,990 रुपये में खरीद सकते हैं। भारी डिमांड के चलते मॉडल का वेटिंग पीरियड करीब 10 महीने आगे बढ़ा। इसलिए मॉडल को वेबसाइट से हटा गया है।
