ह्यूंदै i20 एन लाइन लॉन्च, देगी स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत में ह्यूंदै i20 एन लाइन लॉन्च हुई। ये तीन ट्रिम्स - N6 (iMT), N8 (iMT) और N8 (DCT) में मिलेगी। कार खरीदने के लिए ह्यूंदै की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या ह्यूंदै की डीलरशिप पर 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक की जा सकती है। कंपनी जल्द ही कई N लाइन मॉडल बाजार में पेश करेगी। नई कार स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस लेने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।