बैटरी में खराबी के चलते Hyundai ने वापस मंगवाई Kona की 77,000 गाड़ियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Hyundai ने दुनियाभर से अपनी 77,000 कोना कारें बैटरी सेल में आई खराबी के चलते मरम्मत के लिए वापस मंगवाई हैं। आपको बता दें कि Hyundai ने पहले ही बैटरी सेल की खराबी को लेकर दक्षिण कोरिया में Hyundai Kona के 25,564 को रिकॉल किया था। ध्यान दें, इस खराबी के कारण गाड़ी में आग लगने की संभावना बढ़ जा रही थी, जिसके चलते कंपनी ने रिकॉल का फैसला किया।