2019 में भारत में उतरने वाली है SUV Audi E-Tron
Shortpedia
Content Team
Image Credit: News18 Hindi
सबसे बड़ी कंपनी ऑडी अपनी इलेक्ट्रॉनिक सीरिज में SUV Audi E-Tron को 2019 में भारत में लाने जा रही है. काफी लंबे समय से इस कार का इंतजार किया जा रहा था. दरअसल, इस कार को साल 2018 में ऑडी ग्लोबल समिट में लॉस एजेंलिस में पेश किया गया. SUV Audi E-Tron का लुक फूल स्पोर्टी है और इसमें दो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिससे कार चलाने वाले को शानदार अनुभव होगा. कंपनी के मुताबिक यह कार दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कारों के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस है.