भारतीस सेना के सम्मान में जावा ने खाकी और मिडनाइट ग्रे रंग में लॉन्च की बाइक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
1971 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जावा कंपनी ने अपनी मॉडर्न क्लासिक जावा बाइक संस्करण में दो नये रंगों खाकी और मिडनाइट ग्रे को जोड़ने का फैसला किया है। कंपनी यह फैसला भारतीय सेना के शौर्य और साहस को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया है। कंपनी ने बाइक के फ्यूल टैंक के दाहिनी तरफ बीच में तिरंगे की पट्टियों के साथ भरतीय सेना और 1971 के युद्ध विजय के प्रतीक चिन्हों को भी जगह दी है।