इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में मोटरसाइकिलों की नई रेंज 'Chief' लॉन्च की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dainik jagran
इंडियन मोटरसाइकिल ने आज भारत में मोटरसाइकिलों की अपनी नई रेंज 'Chief' लॉन्च की, जिसकी कीमत 20.75 लाख रुपये से शुरू होती है। इस रेंज में चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल शामिल हैं। बाइक्स 1,890cc एयर कूल्ड इंजन से लैस है, और इनमें एक सर्कुलर टच स्क्रीन राइड कमांड सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड फीचर के रूप में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।