iVoomi Energy के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: iVoomi Energy
iVoomi Energy ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई सीरीज लॉन्च की। S1 80, S1 100 और S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लाइन-अप की एक्स-शोरूम कीमत 69,999 रुपये से शुरू होकर 1.21 लाख रुपये तक तक जाती है। स्कूटर फुल चार्ज के बाद 240 किलोमीटर तक चल सकते हैं। टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा है। मौजूदा S1 ई-स्कूटर भी 85,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है।