7 हजार की खटारा कार को Elon Musk ने खरीदा 7 करोड़ में, बताई खरीदने की वजह
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हाल ही में टेस्ला के CEO एलन मस्क ने कमर्शियल कार साइबरट्रक को लेकर नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस कार की डिजायन 1977 में रिलीज हुई जेम्स बॉंड की मूवी द स्पाई हु लव्ड मी में दिखाई गई कार से काफी मैच करती है. इस फिल्मी कार को मस्क ने नीलामी में 7 करोड़ 15 लाख में खरीदा था. जबकि फिल्म में इस्तेमाल हुई कार को अमेरिकी कपल ने 7 हजार रुपये में खरीदा था.
