भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Jeep Compass Night Eagle Edition
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Jeep ने Jeep Compass Night Eagle Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल पहले से ही ब्राजील और यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 1.4 पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 20.14 लाख रुपए रखी गई है। यह Vocal White, Exotica Red, Brilliant Black और Magnesio Grey कलर में उपलब्ध होगी। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Jeep Compass में इंजन के दो ऑप्शन हैं।