कबीरा मोबिलिटी ने लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक बाइक्स, बेहतर रेंज के साथ मिलेगी तेज रफ्तार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
ऑटो कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स KM 3000 और KM 4000 लॉन्च कर दी है। इन दोनों बाइक्स को भारत में ही बनाया गया है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने भारत में इनकी प्री बुकिंग शुरू कर दी थी। KM 3000 को देश में 1.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। वहीं, KM 4000 की शुरुआती कीमत KM 3000 से अधिक 1.36 लाख रुपये है।