किआ की बिक्री में हुई 48% की बढ़ोत्तरी, जनवरी में बेचीं 28,634 गाड़ियाँ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
जनवरी 2023 की ऑटोमोबाईल सेल्स रिपोर्ट सामने आई। साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने बीते महीने 28,634 गाड़ियाँ बेचीं। कंपनी ने देश में Kia Seltos की 10,470 यूनिट्स, Kia Sonet की 9,261 यूनिट्स, Kia Carens की 7,900 यूनिट्स और Kia Carnival की 1,003 यूनिट्स बेचीं। इस महीने कंपनी की सेल्स में ग्रोथ हुई। बीते साल इस महीने की समान अवधि में कंपनी ने देश में 19,319 गाड़ियाँ बेची थीं।