Kona EV और Nexo Hydrogen SUV को वापस बुला सकती है Hyundai Motors
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Hyundai Motors खराबी के चलते Kona EV और Nexo Hydrogen SUV को वापस बुला सकती है। खराब इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम की वजह से Kona EV और नेक्सो फ्यूल सेल वाहनों की करीब 50,864 यूनिट्स रिकॉल की जा सकती हैं। रिकॉल की संभावना परिवहन मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर जताई गई। इन वाहनों में खराब सॉफ्टवेयर के चलते इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है।
