Land Rover ने किया अपनी नई Range Rover Velar का अनावरण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Auto Evolution
Marquee Land Rover ने नई Range Rover Velar कार का अनावरण किया। कार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमेकर के Pivi प्रो सिस्टम से चलता है और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ ओवर-द-एयर से लैस है। कार में वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। इंजन की बात करें तो इसमें प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को 13.6 kWh से बढ़ाकर 19.2 kWh की क्षमता के साथ बैटरी अपग्रेड मिला है।